Development of computer

    Computer का विकास

    Abacus - कम्प्यूटर का विकास 3000 ईसा वर्ष पूर्व में मीसोपोटामिया के लोगो ने अनजाने में ही कम्प्यूटर युग की नींव रखी। उन्होंने मनकों और तार से गिनती गिनने का सबसे पहला उपकरण एबेकस (Abacus) बनाया। लगभग 600 वर्ष ईसा पूर्व में चीनयों ने इस उपकरण में कुछ सुधार किए जिससे इस उपकरण द्वारा गणना करना और आसान हो गया। इस उपकरण को एबेकस (Abacus)कहा गया। जापानी इस उपकरण को सारोबान (Saroban)कहते थे।






Pascaline - 17वीं शताब्दी में फ्रांसीसी गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने विश्व का पहला यांत्रिक अंकीय केलकुलेटर बनाया जो दशमलव प्रणाली की जोड़ बाकी कर सकता था। इस उपकरण का नाम पास्कलालन (Pascaline) था।




Loom - सन् 1801 में फ्रांसीसी बुनकर जैकार्ड (Jacuard) ने कपड़े बुनने की मशीन का आविष्कार किया जिसे लूम (LOOM) कहा गया। जो कपड़ों में स्वतः ही डिजाइन या पैटर्न देती थी।




Difference Engine - चार्ल्स बैबेज ने सन् 1821 में एक मशीन का निर्माण किया जिसका व्यय ब्रिटिश सरकार ने वहन किया। उस मशीन का नाम डिफरेन्स इंजन रखा गया। इस मशीन में गियर और शाफ्ट लगे थे। और यह भाप से चलती थी।


Analytical Engine - चार्ल्स बैबेज ने 1833 में संगणन यंत्र का निर्माण आरम्भ किया जिसे वैश्लेषिक यंत्र (Analytical Engine) कहा गया। एनेलेटिकल इंजन को सही अर्थों में आज के आधुनिक कम्प्यूटर का पूर्वज कहा जाता है


> चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का जनक (Father of Computer ) कहा जाता है।


 Electro Mechnical Card Punch Tabulating Machine - हर्मन हॉलेरिथ ने 1887 में सबसे पहली विद्युत यान्त्रिक कार्ड पंच सारणी मशीन बनाई थी इस मशीन में बैटरी से संचालित स्विच और गियर थे इस मशीन में पंच कार्ड का उपयोग होता था। 1890 इस मशीन का प्रयोग अमेरिका की जनगणना सम्बन्धी आंकडे को संकलित करने के लिए किया गया। गया था |